छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु तैयारी बैठक आयोजित

Advertisement

सुंदरगढ़ : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु आज एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। यह तैयारी बैठक स्थानीय सद्भावना भवन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिमन्यु माझी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।



बैठक में कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस स्थानीय यात्रा पोडिया में मनाया जाएगा। इसके लिए 11, 12 और 13 अगस्त को सुबह 7:30 बजे परेड अभ्यास होगा। इसी प्रकार, विद्यालयों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच देशभक्ति कविता पाठ, चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। बैठक में इस पावन दिवस के उपलक्ष्य में सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को प्रकाशमय बनाने पर चर्चा की गई।



स्वतंत्रता दिवस पर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रातः 4:30 बजे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से शहर में रामधुन बजाई जाएगी। सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में प्रातः 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसी प्रकार, शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा संबंधित संस्थानों द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य संस्थानों में वीरों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

इसी प्रकार, यात्रा पोडिया पर प्रातः 9:15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त परेड की जाएगी। तत्पश्चात, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तथा प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे तथा चल रही मैट्रिक परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार, जिला प्रशासन, जिला प्रेस क्लब एवं जिला बार एसोसिएशन के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल, जेल, आस्थागृह और सार्थक स्कूल में फल और मिठाइयाँ वितरित की जाएँगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री माझी ने इस पावन दिवस को सुंदर और सफल ढंग से मनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

बैठक में अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी महेंद्रनाथ मुर्मू, उप पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार महापात्रा, सदर तहसीलदार  कुलमणि रणबिदा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी, आरक्षी निरीक्षक लोकनाथ भोई, अन्य सभी विभागीय अधिकारी, स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक, विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button