सुकमा-आंध्र सीमा पर बड़ी मुठभेड़
नक्सली नेटवर्क को करारा झटका, 6 माओवादियों के मारे जाने की सूचना

सुकमा। छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सोमवार देर शाम भीषण मुठभेड़ हुई। शुरुआती सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना अल्लुरी सीताराम जंगल क्षेत्र में हुई, जहाँ सुरक्षा बलों ने नक्सली कैंप पर सटीक कार्रवाई की।
मुठभेड़ में बड़े कैडर के खत्म होने की भी जानकारी मिल रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
डीएसपी (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि एक माओवादी के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि जवानों की सुरक्षा और चल रहे अभियान को देखते हुए फिलहाल विस्तृत जानकारी साझा करना संभव नहीं है।
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को नक्सली नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। मुठभेड़ क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और जंगलों में गहन कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।





