छत्तीसगढ़
एडगेरा में हाथियों की भीषण टक्कर, बीच में आए ग्रामीण की मौत

सुंदरगढ़ जिले के लाठीकटा ब्लॉक के एडगेरा गांव में सोमवार को दो दंतैल हाथियों के बीच भीषण संघर्ष हो गया। उसी दौरान दुर्भाग्यवश एक ग्रामीण उनकी जद में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हाथियों के उग्र रूप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पास खड़े एक चारपहिया वाहन को भी उठाकर पलट दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए है।





