छत्तीसगढ़

देर रात जिला अस्पताल पहुँचे प्रभारी सचिव

Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बलरामपुर, 17 नवम्बर 2025/ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष आकलन करने के उद्देश्य से आयुक्त, नगर एवं ग्राम नियोजन, आयुक्त, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीजीएचबी) अतिरिक्त प्रभार एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री अवनीश कुमार शरण ने देर रात जिला अस्पताल बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान आपातकालीन सेवा, वार्डों, लैब और सिकल सेल प्रबंधन कक्ष सहित पूरे परिसर का  अवलोकन किया तथा मरीजों और स्टाफ से सीधा संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति जानी। उन्होंने बेहतर उपचार, स्वच्छता एवं सुचारू रात्रि सेवाओं को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिले के प्रभारी सचिव श्री अवनीश कुमार शरण ने सबसे पहले ओपीडी तथा इमरजेंसी वार्ड की जानकारी ली। उन्होंने वहाँ उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ से सेवाओं की उपलब्धता, मरीजों के उपचार, दवाइयों के स्टॉक के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी शेड्यूल, रजिस्टर एवं रात की आपातकालीन सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सचिव ने अस्पताल प्रबंधन से विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, वार्डों में प्रबंधन एवं मरीजों की देखरेख व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सेवाएँ निरंतर सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने रोस्टर सिस्टम के कड़ाई से पालन की बात कही।

प्रभारी सचिव ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति देखी। उन्होंने  प्रबंधन को निर्देशित किया कि साफ-सफाई मानक स्तर पर रखी जाए और मरीज तथा परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। प्रभारी सचिव श्री शरण ने महिला एवं पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण कर मरीजों की स्थिति, उपलब्ध बेड, सफाई, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों का उपचार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने सभी सुविधाओं का निरीक्षण कर जहां सुधार की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सचिव सीधे मरीजों के पास पहुंचे और उनसे भोजन की गुणवत्ता, उपचार के बारे में पूछा। अस्पताल में संचालित सिकल सेल प्रबंधन कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपचार, मरीजों के रिकॉर्ड, उपलब्ध दवाइयों और परामर्श व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने हमर लैब का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने  लैब जांच सटीक, समय पर और पारदर्शी ढंग से करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव श्री शरण ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध हो और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। रात्रि सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं सिकल सेल एवं अन्य विशेष सेवाएँ सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, श्री चेतन बोरघरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन,  चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button