
कोरबा : विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरबा निवासी पंचराम चौहान की शिकायत पर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरदीबाजार थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मनोज मिश्रा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पंचराम चौहान ने आरोप लगाया था कि मनोज मिश्रा ने बोलेरो वाहन से डीजल चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। मामले की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसीबी ने आज 5 अप्रैल को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।
जैसे ही मिश्रा ने थाना कोतवाली परिसर में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की पहली किस्त के रूप में रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।