चक्रधरपुर। रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल कैंपस 1 के पांचवी से लेकर आठवीं कक्षा के बच्चों ने स्टडी टूर के तहत शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बदगांव प्रखंड स्थित भरंडिया पंचायत के नकटी डेम का दीदार किया।

जल संरक्षण, पर्यावरण रक्षा, ईको सिस्टम, समाजिक और सांस्कृतिक बिदुओं से ओत प्रोत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस स्टडी टूर में शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को इन विषयों से भली भांति अवगत कराया। छात्रों ने मह्तवपूर्ण स्थानों में फोटो ग्राफी सहित पिकनिक का मजा लिया।

चक्रधरपुर शहर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रुप में पहचाने जाने वाले नकटी नदी पर बने लगभग तीन सौ हेक्टर में फैले इस बांध के ईर्द गिर्द हरी हरी वादियों का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। बांध के बीच सैकड़ों विभिन्न प्रजातियों के रंग बिरंगी प्रजातियों के पक्षियों के उड़ते दृश्य का भी इन बच्चों ने खूब आनंद उठाया। रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल 92 छात्रों और 20 शिक्षक और गैर शिक्षकों का यह दल स्कूल कैंपस से बस के माध्यम से नकटी डेम पहुंचा।
