छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर ग्रेहाउंड के जवानों और नक्सलियों में ज़बरदस्त मुठभेड़
तेलंगाना ग्रेहाउंड के जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया
मौक़े से 2 एके47 और 1 इंसास रायफल भी बरामद
मौक़े पर जवानों की सर्चिंग जारी
तेलंगाना के मूलूगू जिले से लगी सीमा का मामला
मुलुगु जिले के एटूरनगरम मंडल एजेंसी के जंगलों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई. चालपाका के घने जंगलों में ग्रेहाउंड्स बलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई, इस फायरिंग में नरसंपेटा एरिया कमांडर भद्रू समेत सात माओवादी मारे गए. मौके से दो एके 47 राइफल और भारी हथियार बरामद किये गये।
मृत नक्सलियों में
कुरसम मंगू उर्फ भद्रू उर्फ पपन्ना
ये गोलापु मल्लैया उर्फ मधु
मुसाकी देवल उर्फ करुणाकर
मौसाकी जमुना
जयसिंह, पार्टी सदस्य
किशोर, पार्टी सदस्य
कामेश, पार्टी सदस्य
हाल ही में 22 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एस-काउंटर में 10 माओवादियों को मार गिराया था.