Durg GRP Arrest: शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट और वीजा बरामद नहीं

दुर्ग, 8 नवंबर। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (Shalimar-Kurla Express) से यात्रा कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को दुर्ग जीआरपी (Durg GRP) ने बिना वैध दस्तावेज के गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास न तो पासपोर्ट, न वीजा, और न ही भारत में रहने का कोई वैध प्रमाण मिला।
मुंबई पुलिस की गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
7 नवंबर को दुर्ग जीआरपी ने यह कार्रवाई मुंबई पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की।
सूचना थी कि मुंबई में दर्ज एक आपराधिक मामले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक ट्रेन से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा है।
दुर्ग स्टेशन पर दबिश, एस-1 कोच से हिरासत में लिया गया आरोपी
सूचना के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई।
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही जीआरपी टीम ने एस-1 कोच में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अजमीर शेख, निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है।
उसने जनरल टिकट लिया था और बाद में टीटी से बात कर स्लीपर कोच में सीट हासिल की थी।
मुंबई में दर्ज है मामला, पुलिस टीम रायपुर पहुंची
जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुंबई में पहले से एफआईआर दर्ज है।
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम रायपुर पहुंच चुकी है, और औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को अपने साथ ले जाएगी।
खुफिया एजेंसियां भी जांच में शामिल
पुलिस को शक है कि आरोपी के अन्य साथी भी भारत में सक्रिय हो सकते हैं।
इस दिशा में खुफिया एजेंसियों और पुलिस विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर जांच की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, यह मामला अवैध प्रवास और सुरक्षा उल्लंघन से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में लिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ाई गई
इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त जांच और दस्तावेज सत्यापन बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ट्रेन मार्गों पर संदिग्ध यात्रियों की निगरानी और सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।




