छत्तीसगढ़

27 अक्टूबर को होगा विशाल स्वास्थ्य शिविर — नसों की बीमारियों के इलाज के लिए जुटेंगे नामचीन चिकित्सक

Advertisement


रायगढ़। समाजसेवी एवं नेत्रदान प्रेरक स्व. सेठ दीनदयाल रतेरिया की स्मृति में, उनके पुत्र नरेंद्र रतेरिया द्वारा एक विशाल नसों की समस्या संबंधी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर ढिमरापुर आशीर्वाद पुरम कॉलोनी के बगल, बड़े रामपुर नगरवन गार्डन गेट के ठीक सामने, दीनदयाल रतेरिया बगीचा रायगढ़ में आगामी सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से रात्रि 7 बजे तक आयोजित होगा।


नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह आयोजन उनके पूज्य पिताजी स्व. दीनदयाल रतेरिया की प्रेरणा से समाज के सभी वर्गों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी राहत देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नस विशेषज्ञ चिकित्सक दल अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।



इन विशेषज्ञों द्वारा नसों, जोड़ों, घुटनों, कमर, पीठ, लकवा, गठिया तथा बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी जैसी बीमारियों का प्राचीन वैदिक पद्धति से उपचार किया जाएगा।

श्री रतेरिया ने बताया कि इस शिविर में जिन प्रमुख रोगों की जांच और उपचार किया जाएगा, उनमें शामिल हैं —

गठिया, आर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस

नस दबना, स्लिप डिस्क, साइटिका

रीढ़ की हड्डी का तिरछापन, पुरानी चोटें

कंधे, कूल्हे, जबड़े का दर्द

स्तनों या शरीर में गांठ की समस्या

बच्चों में एड़ी उठाकर चलना, तिरछापन, कम सुनना या देखना, विलंबित विकास, सेरेब्रल पाल्सी आदि

नरेंद्र रतेरिया ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाकर अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस समाचार को अखबार या डिजिटल न्यूज़ पोर्टल शैली में फॉर्मेट करके तैयार कर दूं (जैसे शीर्षक, उपशीर्षक, बाइलाइन आदि के साथ)?

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button