मोंटफ़ोर्ट स्कूल अंबिकापुर में सरगुजा पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा जागरूकता माह अंतर्गत कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
:- छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा, विधिक जागरूकता, बाल संरक्षण अधिनियम, अभिव्यक्ति ऐप, से कराया गया जागरूक।
:- कार्यक्रम मे लगभग 2000 छात्र छात्राएं रहे शामिल, यातायात जागरूकता के सम्बन्ध मे दी गई विस्तृत जानकारी।
बढ़ते साइबर अपराधों से विद्यार्थियों को जागरूक करने एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मोंटफ़ोर्ट स्कूल अंबिकापुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, हनीट्रैप, फेक प्रोफाइल, ओटीपी शेयरिंग, गेमिंग ऐप्स, सोशल मीडिया दुरुपयोग, महिला सुरक्षा तथा डेटा प्रोटेक्शन से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम “सरगुजा पुलिस द्वारा निरंतर जन-जागरूकता के तहत आयोजित किये जा रहे है, ताकि कोई भी नागरिक साइबर अपराधियों का शिकार न बने।

कार्यक्रम में साइबर सेल एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान् ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित व्यवहारिक उदाहरणों के साथ छात्रों को बताया कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन अपराध की शिकायत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है। उन्होंने संचार साथी पोर्टल के बारे में भी बताया, जिससे चोरी या गुम मोबाइल की शिकायत आसानी से दर्ज की जा सकती है। साथ ही अभिव्यक्ति ऐप एवं 181 महिला हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए कहा कि यह एप्लीकेशन महिलाओं की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए तैयार किया गया है।

उन्होंने छात्र छात्राओं को समझाया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से प्राप्त लिंक, ओटीपी या कॉल पर भरोसा न करें और हमेशा सोशल मीडिया पर अपने डाटा को सुरक्षित रखें। साइबर अपराध के सामान्य रूप जैसे– बैंकिंग फ्रॉड, फेक कॉल, ऑनलाइन गेमिंग के बारे मे बताकर जागरूक किया गया, कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और साइबर अपराधों से बचने के उपायों के प्रति रुचि दिखाई। साइबर सेल एक्सपर्ट ने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस जागरूकता को अपने परिवार एवं समाज तक पहुँचाएँ, छात्र छात्राओं को मौक़े पर यातायात सम्बन्धी जानकारी देकर यातायात के नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल पुलिस टीम एवं मोंटफ़ोर्ट स्कूल के प्राचार्य ब्रदर एस. गब्रीयल, शिक्षक नितिन कर्ष, प्रांजल सिन्हा ,बरखा गोस्वामी, ममता तिवारी, संगीता पाण्डेय, सिस्टर निशा रानी, सिस्टर रीना एवं 2000 की संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





