पशु क्रूरता के खिलाफ सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 तस्कर गिरफ्तार, 6 भैंसे मुक्त

सरगुजा। पशु क्रूरता और अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाना बतौली क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 रास भैंसों को सुरक्षित मुक्त कराते हुए उन्हें जब्त किया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्राम पोकसरी निवासी विश्वनाथ यादव ने थाना बतौली में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि 10 जनवरी 2026 को ग्राम भटको लगरू चौक के पास कुछ लोग 6 भैंसों को बेरहमी से मारते-पीटते, भूखा-प्यासा रखकर पैदल हांकते हुए बुचड़खाने की ओर ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी तेजू बरगाह (45), शिवरचन नगेशिया (50) और मुनेश बरगाह (35), तीनों निवासी पाटीपारा थाना दरिमा, भैंसों को अवैध रूप से बुचड़खाने ले जा रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह मवेशी नवरतन बरगाह के कहने पर ले जाए जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने चौथे आरोपी नवरतन बरगाह (60), निवासी शिवनाथपुर थाना सीतापुर को भी गिरफ्तार कर लिया।
थाना बतौली में अपराध क्रमांक 05/26 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के अंतर्गत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक अनूप कुजुर, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट सहित पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।




