छत्तीसगढ़
SECL और SKA कंपनी के टेंपर वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुई

प्रतीक मल्लिक
धरमजयगढ़ : मिली जानकारी अनुसार बीती रात्रि करीब 3 बजे छाल की SECL खदान में कार्यरत ठेका कंपनी SKA में टेम्पर वाहन कोहरे की वजह से दिखाई नहीं देने से पीछे से आपस में टक्कर हो गई जिससे घटना में एक ड्राइवर को काफी चोट आई है जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
बतादे के प्राइवेट ठेका कंपनी द्वारा ज्यादा ट्रिप मारने के लिए हमेशा दबाव बनाया जाता है जिस वजह से आएदिन खदान अंदर हादसे होते रहते है SECL प्रबंधन को बीच बीच में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए खराब रास्ते, ओवर स्पीड पर ठेका कंपनी को निर्देश देने की आवश्यकता है, नहीं तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।




