छत्तीसगढ़
बीजापुर ब्रेकिंग : माओवादियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की रस्सी से गला घोंट कर हत्या,

बीती रात नक्सलियों ने थाना इलमिड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुजालकांकेर में दिया वारदात को अंजाम
मृतक ग्रामीण सत्यम पुनेम की माओवादियों द्वारा रस्सी से गला घोंट कर हत्या,
जानकारी अनुसार मृतक भाजपा संगठन में एसटी मोर्चा उपाध्यक्ष भी रहा है
मद्देड एरिया कमिटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी, घटनास्थल से नक्सलियों का पर्चा भी बरामद
इलमीड़ी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर इलाके का मामला, मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी पुलिस ।





