नक्सलियों के मंसूबे नाकाम; सुरक्षा बल को हानि पहुचाने के लिए लगाई थी 5-5 किलो की 03 नग कमांड कुकर आईईडी; बीडीएस टीम ने किया निष्क्रिय

थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोडलियार बिचपारा और नीचेपारा के मध्य 003 नग कुकर कमांड आईईडी बरामद।
सभी आईईडी का वजन लगभग 05-05 किलोग्राम।
बीडीएस टीम एवं सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण।
भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), भा.पु.से. श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में नक्सल मुक्त जिला नारायणपुर के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान अपने चरम पर है। विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव बिचपारा और नीचेपारा के मध्य नक्सलियों द्वारा आईईडी (Improvised Explosive Device) लगाए जाने की संभावना है।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 11-10-2025 को एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशानुसार जिला बल एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी ‘B’ कंपनी के जवानों की संयुक्त डी-माइनिंग टीम को रवाना किया गया था। संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में विशेष सर्चिंग अभियान चलाकर 03 नग कमांड कुकर आईडी बरामद किया गया; सभी तीनों आईडी का वजन लगभग 5-5 किलोग्राम था। आईटीबीपी बीडीएस (Bomb Disposal Squad) टीम द्वारा आदेशानुसार तकनीकी रूप से चार्ज लगाकर सभी आईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया।




