प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ

कृषि समृद्धि की दिशा में 42 करोड़ की दी सौगात
बलरामपुर,11 अक्टूबर 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अन्नदाताओं के सम्मान एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में एनएएससी काम्प्लेक्स पूसा नई दिल्ली में पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रस्संकरण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओ का उदघाटन किया गया । प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा किसान भाई-बहनों को 42 सौ करोड़ रुपए से अधिक कृषि परियोजनाओ का उपहार दिया गया। नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था कृषि विज्ञान केन्द्र, बलरामपुर में भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा किसानो से संवाद भी किया गया।

पीएम धन धान्य कृषि योजना का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी कृषि जिलो को विकसित करना, कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना, फसल विविधिकरण और टिकाउ कृषि पद्धति को अपनाना है। किसानो को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने, दालो के उत्पादन में आत्म निर्भरता प्राप्त करने, आयात निर्भरता को कम करने, बढती मांग को पूरा करने, उत्पादन को बढाने एवं किसानो की आय में वृद्धि के उदेश्य से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना का शुभारंभ किया गया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल किसानो की आय बढ़ाने, कृषि अवसंरचना सुदृढ़ करने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढाने में मील का पत्थर साबित होगी। जिले से कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, अन्य जनप्रतिनिधिगण श्री गोपालकृष्ण मिश्र व
बड़ी संख्या में किसान, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको और अधिकारी उपस्थित रहे। सीधा प्रसारण के दौरान उपस्थित किसानो ने नई योजनाओं की जानकारी ली और भविष्य में तकनीकी सहयोग के प्रति उत्साह व्यक्त किया । इस दौरान किसानों को फलदार वृक्ष भी प्रदान किया गया ।




