छत्तीसगढ़

दिवाली से पहले एनएचएम कर्मियों की मांग: वेतन वृद्धि, बोनस, और पुनर्बहाली

Advertisement

रायगढ़, 07अक्टूबर 2025

मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान बनी सहमति के अनुसार, हड़ताल अवधि को शून्य घोषित करते हुए उस अवधि का वेतन देने तथा 25 बर्खास्त कर्मचारियों की शीघ्र बहाली पर सहमति बनी थी।

संघ ने सरकार से अपील की है कि इन सहमत बिंदुओं पर शीघ्र आदेश जारी किए जाएँ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने दिवाली से पहले लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि में से घोषित 5 प्रतिशत वृद्धि तथा वार्षिक कार्यमूल्यांकन सी.आर. (Confidential Report) के आधार पर मिलने वाले 5 प्रतिशत बोनस की राशि का आदेश तत्काल जारी करने की मांग की है। साथ ही, हड़ताल के दौरान बर्खास्त किए गए 25 कर्मचारियों की पुनर्बहाली की भी अपील की गई है।

विदित हो कि 18 अगस्त से 19 सितंबर तक एनएचएम कर्मचारियों ने लगभग 33 दिनों तक नियमितीकरण, संविलियन, ग्रेड पे निर्धारण एवं लंबित वेतन वृद्धि जैसी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था। इस आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कई बिंदुओं पर सहमति जताई गई थी, जिनमें शामिल हैं —

लंबित 27% वेतन वृद्धि में से 5% वृद्धि का आदेश शीघ्र जारी करना

सी.आर. प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना

30 दिन सवैतनिक चिकित्सा अवकाश (Medical Leave) प्रदान करना

₹5 लाख की कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना


संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि इन सहमत मांगों पर दिवाली से पूर्व आदेश जारी किए जाएँ ताकि कर्मचारी आर्थिक रूप से राहत पा सकें और त्योहार को प्रसन्नता एवं सम्मानपूर्वक मना सकें।

इसके साथ ही संघ ने यह भी जानकारी दी कि ग्रेड पे निर्धारण, अनुकंपा नियुक्ति एवं नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण निर्धारित हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो तीन माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
नियमितीकरण एवं संविलियन संबंधी विषय पर राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु पत्र भेजा गया है।

संघ ने यह भी कहा कि 33 दिनों तक चली हड़ताल के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई थीं, किंतु अब सभी कर्मचारी पुनः कार्य पर लौट चुके हैं और सरकार से अपेक्षा कर रहे हैं कि वह अपने वादों पर शीघ्र अमल करे।
एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रांतध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी एवं प्रदेश प्रवक्ता पुरन दास ने — सयुंक्त बयान जारी कर कहाँ हैं:-

> “कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। सरकार से अनुरोध है कि जिन मांगों पर सहमति बनी है, उन पर दिवाली से पहले आदेश जारी किए जाएँ ताकि एनएचएम परिवार भी इस पर्व को खुशहाली और सम्मान के साथ मना सके तथा किसी भी परिवार पर आर्थिक संकट न आए।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button