थाना सनवाल क्षेत्र के डूमरपान कनवारिया जंगल के पास देसी कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 25 ,27, 28 आर्मस एक्ट
गिरफ्तार आरोपी
1. आनंद गौतम निवासी ग्राम डूमरपन, थाना सनावल, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
2. मंसूर खान निवासी कुर्लुडीह, थाना सनावल, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/10/2025 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम डुमरपान करवनिया जंगल के पास सार्वजनिक आम जगह पर ग्राम डूमरपान का आनंद गौतम एवं कुर्लुडीह का मंसूर खान कट्टा लेकर लहराते ग्रामीणों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सनावल द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशन में उप निरीक्षक गजपति मिर्रे थाना प्रभारी सनवाल द्वारा हमराह स्टाफ आरक्षक के मौके पर जाकर पता तलाश किया गया जो आनंद गौतम देशी कट्टा से फायर कर अपने ससुराल म्योरपुर उ. प्र. जाने की जानकारी मिली,
जिस पर सनावल पुलिस द्वारा म्योरपुर उ. प्र. जाकर घेराबंदी कर आनंद गौतम को हिरासत में लिया गया एवं ग्राम कुर्लूडी जाकर मंसूर खान के घर घेराबंदी कर मंसूर खान दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया एवं एक पीले रंग का झोला में कट्टा को डालकर बोरी के नीचे छुपा कर रखा था जिसे पेश करने पर जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 ,28 आर्मस एक्ट का अपराध घटित करने का पर्याप्त सबूत पाए जाने से थाना सनवाल में अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 25 ,27, 28 आर्मस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक गजपति मिर्रै थाना प्रभारी सनवाल आरक्षक 257 प्रेमलाल कुजूर आरक्षक 954 कृष्णा मरकाम सकरीय रहे।




