जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ लगातार जारी — एक ही दिन में 11 गौवंशों की तस्करी का प्रयास नाकाम, चार आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत जशपुर पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। साथ ही चार आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दोनों मामले थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन (क्रमांक JH01-DX-6151 और JH01-PE-1923) भी जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पहला मामला
दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गम्हरिया में पिकअप वाहन JH01-DX-6151 में गौवंशों को भरकर झारखंड भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की तो उसमें तीन गौवंश रस्सियों से बांधकर रखे गए मिले।
वाहन में बैठे दो युवकों ने अपना नाम इमरान मोहम्मद (23 वर्ष) निवासी कुम्हार टोली, गुमला (झारखंड) और अयान अहमद (21 वर्ष) निवासी पंजाबी गली, गुमला (झारखंड) बताया। दोनों के पास गौवंशों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने गम्हरिया स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक व्यक्ति से ये गौवंश खरीदे थे और इन्हें झारखंड ले जा रहे थे।
दूसरा मामला
इसी रात पुलिस को सूचना मिली कि एक अन्य पिकअप (क्रमांक JH01-PE-1923) में गौवंशों को बेरहमी से ठूंसकर झारखंड ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने ग्राम गम्हरिया धान मंडी के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका।
तलाशी में वाहन से आठ गौवंश रस्सियों से बंधे हुए मिले। वाहन में सवार दो लोगों ने अपना नाम सरवर खान (27 वर्ष) निवासी बरवेननगर, चैनपुर, गुमला (झारखंड) और सरफु खान (22 वर्ष) निवासी साई टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर बताया। दोनों को हिरासत में लेकर वाहन व गौवंशों को जब्त किया गया।
दोनों ही मामलों में तस्करों के अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इन कार्रवाइयों में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, जय सिंह मिर्रे, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, रवि राम, अभय तिर्की, जय प्रकाश लकड़ा और प्रमोद भगत की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ अभियान “ऑपरेशन शंखनाद” निरंतर जारी रहेगा। पुलिस का यह सख्त रुख भविष्य में भी तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा।





