छत्तीसगढ़

“नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान के तहत कोरिया पुलिस द्वारा बाइक रैली का आयोजन

Advertisement

सड़क सुरक्षा के लिए कोरिया पुलिस की अनूठी पहल, 70 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी बने जागरूकता के दूत

जनमानस को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन बैकुंठपुर से “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” अभियान के अंतर्गत एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। अभियान का मूल उद्देश्य नागरिकों को यह संदेश देना है कि बिना हेलमेट के किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा तथा सभी लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों का पालन करें।



बाइक रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए खरवत चौक तक पहुँची और वहाँ से पुनः पुलिस लाइन लौटकर संपन्न हुई। इस अवसर पर लगभग 70 अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री श्यामलाल मधुकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू, रक्षित निरीक्षक श्री विपुल आनंद जांगड़े एवं श्री नितीश आर. नायर, यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक श्री बीरबल राजवाड़े सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। उपस्थित सभी अधिकारीगणों ने स्वयं हेलमेट पहनकर आम नागरिकों को सकारात्मक संदेश दिया तथा नारे और पोस्टरों के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।

रैली के माध्यम से नागरिकों को यह अवगत कराया गया कि हेलमेट न केवल कानूनन अनिवार्य है बल्कि यह जीवन रक्षा का सबसे सशक्त कवच भी है। छोटी सी असावधानी से होने वाली दुर्घटनाओं में हेलमेट जीवन बचाने में निर्णायक भूमिका निभाता है। इसी कड़ी में पेट्रोल पंप संचालकों से भी अपील की गई कि वे इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और बिना हेलमेट के आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। यह अभियान तभी सफल होगा जब समाज का प्रत्येक वर्ग इसे जिम्मेदारी से अपनाएगा।



अंत में पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से यह आह्वान किया कि सड़क पर चलते समय स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। वाहन चलाते समय न केवल हेलमेट पहनें, बल्कि गति सीमा, यातायात संकेतों और नियमों का पालन अवश्य करें। पुलिस प्रशासन का यह प्रयास जनहित में निरंतर जारी रहेगा और समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात अनुशासन को बढ़ावा दिया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button