जशपुर पुलिस ने कुख्यात गौ तस्कर महताब खान को किया गिरफ्तार, जेल भेजा

जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के मामलों में फरार चल रहे महताब खान (22), पुत्र अब्दुल रजाक, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। आरोपी पर थाना लोदाम, सिटी कोतवाली जशपुर और नारायणपुर में गौ तस्करी व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, जिनमें न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी था।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन “शंखनाद” के तहत पुलिस ने लगातार गौ तस्करी के मामलों में सक्रिय रहकर न केवल गायों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया, बल्कि फरार आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महताब खान लोदाम और सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो बड़े मामलों में शामिल था। 25 अगस्त 2025 को लोदाम क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप वाहन रोकने का प्रयास किया था, जिसमें 11 गौ वंश भरे थे। इसी तरह 23 दिसंबर 2024 को सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक से 14 जीवित और 6 मृत गौ वंश बरामद किए गए थे। दोनों घटनाओं में आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस ने लगातार तलाश और संभावित ठिकानों पर दबिश के बाद, सूचना मिलने पर आरोपी को उसके गृह ग्राम से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किए, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया।
एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा, “गौ तस्करी में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी कार्रवाई निरंतर जारी है।”
थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, सुभाष पैंकरा, सुशील एक्का और पकलु राम की भूमिका इस कार्रवाई में अहम रही।





