कार दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी कारित करने के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

:- थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
:- ठगी के मामलो मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
:- मामले मे अन्य आरोपी फरार है, जिसका पता तलाश किया जा रहा है।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी डॉ अभिजीत जैन साकिन चोपडापारा अंबिकापुर द्वारा दिनांक 29/07/24 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जैद जाफर खान एवं अन्य कांदिवली (ईस्ट) मुम्बई में पुरानी गाडीयों की खरीद बिक्री का काम करता है, प्रार्थी के जानपहचाँन एवं साथी डॉ द्वारा भी जैद जाफर खान से एक मर्सीडीज कार लिया गया था, जिसे देखकर प्रार्थी को जैद जाफर खान से कार खरीदने का मन हुआ था, साथी डॉ के माध्यम से जैद जाफर खान का मोबाइल नम्बर लेकर एक मर्सीडीज कार का सौदा अडतालिस लाख 48 रूपये में तय किया गया,
जो आरोपी द्वारा प्रार्थी से पहली किस्तों मे 14 लाख 50 हजार रुपये लेकर माह अगस्त 2020 में पसंद किये गए कार में कुछ दस्तावेजी काम शेष होने की बात बोलकर अनावेदक को दूसरी कार ड्राइवर के माध्यम से भेज दिया गया और शेष रकम 33 लाख 50 हजार रूपये को नगद देने की बात बोला, और भेजा हुए कार को वर्तमान के लिए चलाते रहने को की बात बोला गया, तब प्रार्थी 17 लाख 50 हजार रूपये ड्राईवर को देकर कार को रख लिए कि उसके पश्चात प्रार्थी द्वारा अनावेदक को लगातार अपने पसंद की कार को भेजने के लिए बात बोलने पर बचत पेमेंट खाता मे डालने के लिए बोला गया तो प्रार्थी द्वारा 11 लाख रूपये खाता में डाल दिया गया कि अनावेदक जैद जाफर खान स्वयं दिनांक 07/02/21 को अम्बिकापुर आकर चलाने के लिए दिया गया
कार को तथा नगदी रकम 05 लाख रूपये लेकर प्रार्थी के पसंद का कार वापस ड्राईवर से भेजने की बात बोलकर मौक़े से चला गया कि आज दिनांक तक आरोपी कार नहीं भेजा है और हमेशा बहाना करते रहता है, अभी दो तीन माह से प्रार्थी का फोन भी उठाना बंद कर दिया हैं। जैद जाफर खान एवं अन्य प्रार्थी से कुल 48 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी कारित किये है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 513/24 धारा 420, 34 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी का कथन लेख कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी जैद जाफर खान को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम *जैद जाफर खान आत्मज जफ़र खान उम्र 28 वर्ष साकिन हिल पार्क जागेश्वरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र* का होंना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले मे अन्य आरोपी फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है, आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा सक्रिय रहे।




