
मुन्ना महंत ✍️
Highlights:
- धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम चितापाली में हुआ भव्य आयोजन
- महिलाओं और बच्चों की उत्साही भागीदारी से बढ़ा उल्लास
- ग्रामवासियों और प्रतिनिधियों के सहयोग से बना खास माहौल
- सामूहिक प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक परंपरा का शानदार प्रदर्शन
परंपरा और आस्था का संगम
धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम चितापाली में 05 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक आस्था का प्रतीक भोजली विसर्जन उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से संपन्न हुआ। गांव के हर वर्ग की सहभागिता ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

महिलाओं और बच्चों की उमंग
इस वर्ष आयोजन में महिलाओं और बच्चों की विशेष भागीदारी रही। भोजली दाई की पूजा और विसर्जन में उनकी उमंग देखते ही बन रही थी। पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन देख धर्मजयगढ़ ब्लॉक के लोग उत्साह से भर उठे।

ग्राम प्रतिनिधियों की विशेष भूमिका
ग्राम के बैगा दिलीप सिंह सहित गणेशराम, लक्ष्मीदास, कृष्णदास, बसंतदास, कलेश चौहान, सुखसिंह चौहान, अहिवरन, अमीलाल, रवि और मानिक दास ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सामूहिक प्रसाद वितरण ने उत्सव को और भी पवित्र और यादगार बना दिया।
आसपास के गांवों में गूंजा उत्सव का रंग
चितापाली के इस आयोजन की गूंज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी। ग्रामीणों ने उल्लास, भक्ति और लोक परंपरा के साथ भोजली दाई का विसर्जन कर सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती दी।





