रायपुर स्वच्छ संकल्प अभियान सम्मेलन में सारंगढ़ जिला के महिला सरपंच हुई शामिल

कोसीर सरपंच सुमन राव उप मुख्यमंत्री से की अपने साथियों के साथ सौजन्य मुलाकात “
सारंगढ़ । स्वच्छ संकल्प अभियान तथा विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय महिला सरपंच सम्मेलन का आयोजन हुआ । सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला से स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 06 ग्राम पंचायत के महिला सरपंच का चयन हुआ था
जिसमें कोसीर से सुमन राजेन्द्र राव , राम बाई चौहान ,लता खुराना, चंद्रकांती साहू, कौशल्या निराला , टी सी पटेल , और शेखर मालाकर सारंगढ़ जनपद से दो , बिलाईगढ़ जनपद से दो और बरमकेला जनपद से दो महिला सरपंच सम्मेलन में पहुंचे हुए थे ।
यह सम्मेलन रायपुर शहर के मेफेयर नया रायपुर अटल नगर यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित हुई ।स्वच्छ संकल्प अभियान के तहत स्वच्छता विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित हुए। कोसीर गांव के सरपंच श्रीमती सुमन राजेंद्र राव ने छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री विजय शर्मा से अपने पहुंचे हुए साथियों के साथ सौजन्य मुलाकात किए ।





