झारखंड

केंद्र सरकार का बजट देश का चौमुखी करेगा विकास, कई लोगो ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रिया

भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्या नेता मालती गिलवा ने कहा बजट में जनजातियों और युवाओं का रखा गया है विशेष ध्यान, * कई लोगो ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रिया

चक्रधरपुर। केंद्र सरकार द्वारा तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री श्रीमती लक्ष्मी सीतारमण के द्वारा पेश किया गया। यह बजट पूरे देश में चौतरफा विकास करेगा, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, युवतियों ,महिलाओं के हितार्थ बजट है। इसमें सभी वर्ग के विकास के लिए ध्यान दिया गया है, खास करके जनजातीय समुदाय पर भी प्रधानमंत्री ने ध्यान आकर्षण करते हुए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम योजना की बात इस बजट में कही है।

जिसमें 5 करोड़ जनजातीय लोगों को जोड़ा जाएगा और उससे लाभ प्राप्त होगा,जनजातीय समुदाय पर खास ध्यान प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है, यह एक मील का पत्थर साबित होगा, उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गिलवा ने कहीं। श्रीमती गिलवा ने आम बजट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए यह भी कहा की यह बजट पूरे देश में विकास के नए आयाम कायम करेगा। ऐसे बजट के लिए उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री धन्यवाद ज्ञापित किया है। बजट में इंटर्नशिप योजना पर विशेष ध्यान दिया गया है। जो युवाओं को रोजगार देने में सहायक सिद्ध होगा।

पी एम इंटर्नशिप योजना के तहत एक करोड़ युवाओं का कौशल विकास के साथ साथ उन्हें ट्रेनिग के दौरान पारिश्रमिक देने और सैकड़ों कंपनियों को इंटर्नशिप देकर उनका विस्तार एवं उसमे युवाओं को नियोजित करने के निर्णय सराहनीय कदम है। कैंसर जैसे बीमारियों के लिए उपयोग होने वाले कई कीमती दवाओं को सीमा शुल्क से वंचित रखा गया है। जिसने दवाओं की कीमत काफी कम हो जायगा। उन्होंने बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष ध्यान देने के निर्णय को भी सराहा है। बजट को लेकर कई लोगो। ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आज वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण उनका सातवां बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है ,मध्यम वर्ग को नई स्कीम में टैक्स में छूट दी गई है,छोटे व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन की राशि में बढ़ोतरी की गई है।
विशेष प्रावधानों में युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों पर फोकस किया गया है।
सबसे महत्वपूर्ण कैंसर की दवाईयां के शुल्क मे कमी की गई है। अगर टैक्स की पुरानी स्कीम में भी राहत मिलती तो अच्छा होता जिसमे कोई बदलाव नही किया गया है।

तनुजा शुक्ला, वाइस प्रिंसिपल, लिटिल पर्ल स्कूल,चक्रधरपुर

केंद्र सरकार की बजट में केवल घटक दल के दो राज्यों की विशेष राहत दी गई है। अन्य राज्यों को नजरंदाज किया गया है। हालांकि बजट में युवकों के लिए नए नौकरी और रोजगार देने की बात कही गई है वह सराहनीय कदम है। सरकार ने महंगाई पर जायदा फोकस नहीं किया। कैंसर के इलाज और उसकी दवाओं के दाम को कम किया गया है यह सराहनीय कदम है।

प्रशांति शाह, उद्यमी सह, अधिवक्ता, चक्रधरपुर

बजट में वेतन भोगियों का ध्यान नहीं रखा गया। महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई बात नही की गई। सेवानिवृत कर्मचारियों के हित के लिए कोई प्लान की बजट में शामिल नहीं किया गया। हालांकि बड़ी बड़ी बीमारियों इलाज ओर दवाइयों की कीमत कम किए जाने को शामिल किया गया जो कबीले तारीफ है। ग्रामीण विकास के बजट में इजाफा किया गया साथ ही रोजगार सृजन करने के लिए कई कंपनियों के विस्तार की बात कही जिससे देश में बेरोजगार की संख्या में कमी आएगी।

मुन्नी लाल प्रधान, रिटायर्ड रेल कर्मी, चक्रधरपुर

केंद्र सरकार के इस बजट में इंटर्नशिप और कौशल विकास पर जायदा फोकस किया गया हैं। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही पी एम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत कौशल विकास के लिए पांच साल में एक करोड़ युवाओं का कुशल विकास कराकर उन्हें कंपनियों में नियुक्ति देने की बात युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर का सृजन होगा।

कविता कुमारी , रेल कर्मचारी, चक्रधरपुर

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button