चक्रधरपुर रेल मंडल में चौथी लाईन योजना होगा गेम चेंजर-जीएम
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने किया चक्रधरपुर रेल मंडल के विकास कार्यों का निरीक्षण
चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर रेल मंडल एक महत्वपूर्ण और ज्यादा राजस्व देने वाली रेल मंडल है। मंडल में कई इंफ्रास्टक्चर प्रोजेक्ट पूरे किए जा रहे है। जिससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन सहित मंडल के कई अन्य स्टेशनों का पूर्नरुद्दार किया जा रहा है।
वे सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के दौरे के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के समय पर परिचालन के लिए रेलवे हमेशा प्रयत्नशील है। चूंकि चक्रधरपुर रेल मंडल एक लोडिंग डिविजन है जिसके कारण ट्रेनों के देर से चलने जैसे समस्याएं आ रही है।
राउकेला बंडामुंडा, झारसुगुड़ा चौथी लाईन का काम चल रहा है जिसके पूरे होने से ट्रेनें समय पर चलेंगी। रेलवे हमेशा यह प्रयास कर रही है। लोकल ट्रनों के साथ साथ लंबी दूरी तय करने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी सही समय पर चले। चकध्ररपुर रेल मंडल में चौथी लाईन का कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जो मंडल का गेम चेंजर होगा।हावड़ा, टाटानगर, चक्रधरपुर राउरकेला, बंडामुंडा झारसुगुड़ा चौथी लाईन का काम चल रहा है। इस योजना के पूरी हो जाने से ट्रेनें समय पर चलेंगी। राउरकेला ,झारसुगुड़ा, जादुगोड़ा सहित कई अन्य स्टेशनों में कई योजनाएं शुरु की गई है जिसके पूरा होने से ट्रेनों के समय पर परिचालन के साथ साथ यात्रियों की सुविधाओं में ईजाफा होगा। राउरकेला स्टेशन में अवैध वेडिंग चलने के बारे में कहा कि इसके लिए आरपीएफ को संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है।
हावड़ा मुंबई मेल हादसे के बारे में कहा कि इसकी जांच पूरी नहीं हुई है। प्राथमिक रिर्पोट आ चुकी है। इसकी जांच की फायनल रिर्पोट नहीं आई है। अभी तक के जांच में हादसे में किसी कर्मचारियों की गलती सामने नहीं आई है। उन्होंने रेल मंडल में माल वाहन में पूराने बैगेन चलाने की बात पर कहा कि ऐसा नहीं है बैगेन का निर्धारित समय सीमा रहता है। समय पूरी होने से बैगेन बदले जातें है।
जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज सुबह राउरकेला, बिसरा, पानपोष के विकास कार्य का जायजा लिया। राउरकेला से विंडो निरीक्षण करते हुए वे शाम को चक्रधरपुर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम ए जे राठौर, मनिष पाठक , सिनियर डीसीएम ए के चौधरी सहित विभिन्न विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।