कटघोरा पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही में 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दोनो आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत किया जेल दाखिल
आरोपियों के नाम
1. ज्ञानसिंह बिंझवार पिता दुहनसिंह बिंझवार उम्र 36 वर्ष, निवासी भैसामुड़ा, थाना कटघोरा जिला कोरबा.
2.देवांष दिवयांश देवांगन उर्फ करील पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल, निवासी वार्ड कमांक 10 संत फलाहारी, छुरीकला थाना कटघोरा
संक्षिप्त विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी द्वारा लगातार पूरे जिले में अवैध शराब बंदी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत जिले थाना क्षेत्रों में अवैध कच्ची महुआ शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम ने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
कटघोरा पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरीकला व कटघोरा के दो स्थानों पर दबिश देते हुए अवैध कच्ची महुआ शराब पर कार्यवाही की है। दिनांक 13 अप्रेल को मुखबिर से सूचना मिली कि कटघोरा अंबिकापुर मार्ग पर स्थित चकचकवा पहाड़ के पास एक युवक अवैध नशे का कारोबार कर रहा है।
सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर भेजकर उक्त युवक की पतासाजी की तो एक संदेही युवक से पूछताछ व छानबीन की गई तो उसने अपना नाम ज्ञानसिंह बिंझवार ग्राम भैसा मुडा निवासी होना बताया साथ ही उसके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जो कि जरीकेन के डिब्बे में एक बड़े झोले में छिपा रखा था और वह उसे बेचने भैसामुडा से चकचकवा पहाड़ी आया था।
दूसरे मामले में कटघोरा पुलिस को छुरी कला बस स्टैंड से मुखबिर से जानकारी मिली कि एक काले रंग की स्कूटी वाहन क्रमांक CG-12-AG-6242 में सवार होकर भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन कर दर्री से छुरी कला से बंचर की ओर बेचने जा रहा है
कटघोरा पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी सवार को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवांष दिवयांश देवांगन उर्फ करील पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल, निवासी वार्ड कमांक 10 संत फलाहारी, छुरीकला के पास से प्लास्टिक के जरीकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
कटघोरा पुलिस ने दोनों आरोपियों में ज्ञानसिंह बिंझवार पिता दुहनसिंह बिंझवार उम्र 36 वर्ष, निवासी भैसामुड़ा पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क, ख, 34(2), 59 ए तो वहीं दूसरे आरोपी देवांष दिवयांश देवांगन उर्फ करील पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल, निवासी वार्ड कमांक 10 संत फलाहारी, छुरीकला थाना कटघोरा पा धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।