जशपुर पुलिस ने सन्ना से चोरी हुई रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल के आरोपी को गोरखपुर से किया गिरफ्तार,

जशपुर। थाना सन्ना क्षेत्र में हुई रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल चोरी का खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 10 सितंबर 2025 की रात को सन्ना निवासी राकेश कुमार गुप्ता की रेडक्रोम रंग की रॉयल इनफील्ड (बुलेट क्लासिक 350) मोटर साइकिल क्रमांक CG15EC9926 चोरी हो गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में धारा 303 (2)(3)(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
जशपुर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण और 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच के साथ तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की। आरोपियों में आकाश कुमार (21) निवासी ग्राम नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा और एक 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत नाबालिक शामिल थे।
पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र से धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और निशानदेही पर अन्य छह आरोपियों की पहचान भी की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
आरोपी आकाश कुमार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिक को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। मामले में एसडीओपी बगीचा, थाना प्रभारी सन्ना उपनिरीक्षक संतोष सिंह और आरक्षक अंबुज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने पेशेवर तरीके से चोरी का खुलासा कर मोटर साइकिल बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।




