छत्तीसगढ़

जगतजननी महाकाली माँ पेंड्रावाली का भव्य  आगमन, जगह जगह भक्तो ने किया स्वागत उत्साह मे डूबा पूरा शहर

Advertisement

शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, छत्तीसगढ़ का बिगेस्ट झंकार धुमाल,एलोन डीजे आकर्षित लाइटिंग, गंगा आरती,शानदार अतिशीबाजी रथ, रहा आकर्षण का केन्द्र, माँ काली आगमन यात्रा बनी पुरे जीपीएम मे खास


पेंड्रा – माँ काली की भव्य आगमन शोभायात्रा मंगलवार को जगतजननी महाकाली शीतला समिति, पेंड्रा की ओर से  माँ काली का भव्य आगमन शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महाकाली की आगमन शोभायात्रा ज़ब गौरेला से होकर पेंड्रा नगर भ्रमण करते हुए जब महारानी पंडाल पहुंची, तो पूरा शहर जयकारों से गूंज उठा।

दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा मार्ग आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा। समिति के सदस्यों ने बताया की शानदार 10 वर्ष होने के उपलक्ष में माँ का भव्य पंडाल सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है,



वही आगमन यात्रा मे छत्तीसगढ़ का बिगेस्ट झंकार धुमाल,एलोन डीजे आकर्षित लाइटिंग, गंगा आरती,शानदार अतिशीबाजी रथ, इत्यादि विशेष आकर्षण रहे। पुरे नगर मे धार्मिक आस्था और भक्तिमय रहा माहौल,जयकारों से गूंजा मार्ग जगह जगह मां काली के भक्तों ने किया स्वागत पूरे नगर में हर्षउल्लास के साथ पंडाल में विराजी गई महाकाली,जगत जननी महाकाली शीतला सेवा समिति के सभी भक्तों ने किया धन्यवाद..

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button