जिला कोरिया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जिला कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं समाज में व्याप्त इस कुप्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 21 सितम्बर 2025 को थाना बैकुण्ठपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन जप्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन पर एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिन्दडांड में एक युवक अपने कब्जे में अवैध मादक पदार्थ रखकर उसकी बिक्री कर रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्क्षण पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी प्रियांशु साहू पिता जय प्रकाश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी डामरपारा, छिन्दडांड को हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी पर अवैध मादक पदार्थ बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (रेक्जोजेसीक ब्रांड) के 14 नग जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,500/- तथा फेनिरामाइन मेलियेट इंजेक्शन (एविल ब्रांड) के 14 नग जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,500/-, इस प्रकार कुल 28 नग नशीले इंजेक्शन कीमती लगभग ₹7,000/- बरामद किए गए। मौके पर ही विधिवत जप्ती कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 221/2025 धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक अलंगो दास, सहायक उप निरीक्षक अदीप प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश उईके, आरक्षक महेन्द्र पुरी, नारायण नायक एवं समीर जासवाल के साथ-साथ सायबर सेल से निरीक्षक विनोद पासवान तथा आरक्षक शिवम सिन्हा का विशेष योगदान रहा।




