छत्तीसगढ़
जशपुर पुलिस ने क्राइम मीटिंग में सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश

जशपुर, 22 सितंबर 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने आज पुलिस कार्यालय जशपुर में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुए।

मीटिंग में एसएसपी ने लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत और गुमशुदा मामलों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2025 एवं इससे पूर्व के सभी लंबित मामलों को विशेष रूप से प्राथमिकता देने को कहा।

मुख्य निर्देश:
- दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, पंडाल समितियों से लगातार संपर्क और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
- फरार अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान तेज, वारंटियों और गंभीर आरोपियों की गिरफ्तारियों को प्राथमिकता।
- सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने, मुखबिर तंत्र सक्रिय करने और तकनीकी निगरानी बढ़ाने के निर्देश।
- महिला एवं बाल सुरक्षा पर विशेष ध्यान, ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई, पीड़ितों को सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करना अनिवार्य।
- बच्चों तक नशे की पहुँच रोकने और नशीले पदार्थों के अवैध विक्रेताओं के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई।
- साइबर अपराध और ऑनलाइन फ्रॉड की रोकथाम के लिए साइबर सेल के सहयोग से तत्क्षण कार्रवाई।
- रात्री गश्त, पैदल मार्च और विजिबल पुलिसिंग बढ़ाकर चोरी, लूट और अन्य अपराधों में कमी लाना।
- शिकायतकर्ताओं को त्वरित और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करना ताकि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय तक न जाना पड़े।

एसएसपी ने अधिकारियों को चेताया कि सूचना मिलने पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर सूचना पर परिणाममुखी कार्रवाई अनिवार्य होगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीओपी, उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक और समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।





