छत्तीसगढ़

राउरकेला पुलिस का विशेष अभियान, 82 मोबाइल फोन बरामद

Advertisement

राउरकेला । चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश में राउरकेला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। तकनीकी विश्लेषण और क्षेत्रीय सत्यापन की मदद से पुलिस ने विभिन्न थानों से कुल 82 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹15 लाख आँकी गई है।



बरामद मोबाइल फोन आज 19 सितंबर 2025 को डीपीओ, राउरकेला में आयोजित “मोबाइल मेला” के दौरान वैध मालिकों को सौंप दिए गए।

थानावार बरामदगी

सेक्टर-3 और सेक्टर-7 पुलिस चौकी से सबसे ज्यादा 14-14 मोबाइल मिले।

प्लांटसाइट थाना से 9, साइबर थाना से 10 और टांगरपाली चौकी से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

अन्य थानों से भी अलग-अलग संख्या में मोबाइल जब्त हुए।




नागरिकों के लिए संदेश

राउरकेला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट CEIR (ceir.gov.in) पोर्टल पर दर्ज करें। इसके अलावा, संचार साथी ऐप डाउनलोड कर भी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।



सहायता के लिए नागरिक स्थानीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 8763146477 पर संपर्क कर सकते हैं और अपना CEIR पंजीकरण नंबर साझा कर सकते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button