चक्रधरपुर रेल मंडल के दर्जनों पंडालों में पूजे गए निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा

क्रू एंड गार्ड लॉबी में भव्य पंडाल में विधिविधान से किया गया भगावन विश्वकर्मा का पूजा
सामुहिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मेंस यूनियन के कार्यकर्ता, दिनभर पंडालों में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
चक्रधरपुर । रेल नगरी चक्रधरपुर में निर्माण के देवता विश्वकर्मा पूजा का आयोजन सोल्लास पूर्वक किया गया। इस अवसर पर आज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित क्रू एंड गार्ड लॉबी में बाबा विश्वकर्मा का पूजन विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ साथ किया गया। सुबह से ही पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रेलकर्मी खासकर रनिंग कर्मचारी व उनके परिवार के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया एवं परिवार की सुख और समृद्धि का आर्शीर्वाद लिया।

आज क्रू एंड गार्ड लॉबी में आयोजित विश्वकर्मा पूजा पंडाल में दोपहर को मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार, राजेश श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, मोहम्मद फरीद, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उसी प्रकार रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर स्थित आईओडब्ल्यु (एसएसई ईस्ट और वेस्ट) पीडब्ल्युवे, सी एंड डब्ल्यु में भव्य पूजा का आयोजन किया गया। कुछ पूजा पंडालों में हवन पूजन के पश्चात सामुहिक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।

ऐसे मंडल के तमाम विभागों में बाबा विश्वकर्मा पूजा पंडालों में बाबा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। पीडब्ल्युआई विभाग की ओर भव्य और आर्कषक पूजा पंडाल में बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उसी प्रकार रेलवे मंडल कार्यालय परिसर में एस एंड टी, ओपरेटिंग, इंजिनियरिंग, सीएचआई, रेलवे स्टेशन , कंट्रोल विभाग सहित कई विभागों के कार्यालयों में भी विश्वकर्मा प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।

रेलवे स्टेशन के बाहर आटो चालक संघ के द्वारा भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बाबा विश्वकर्मा का पूजन किया गया। उसी प्रकार चक्र धरपुर रेलवे अस्पताल में भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। जिसमें सीएमएस एसीएमएस, सभी डॉक्टर्स एनएम मुख्य मजूमदार
सहित पारा मेडिकल, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।





