आठवां वेतनमान लागू करने, सातवें वेतनमान के अधार पर कर्मचारियों को बोनस देने सहित कई मांगों पर एआईआरएफ का देशव्यापी धरना प्रर्दशन 19 को

चक्रधरपुर । रेलवे कर्मचारियों के लिए आठवां वेतनमान लागू करने, सातवें वेतनमान के तहत बोनस देने सहित अन्य कई मांगों को लेकर आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश भर में कई संगठनों का रेलवे स्टेशनों को बाहर प्रर्दशन किया जाएगा।

इस क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल शाखा की ओर से 19 सितंबर को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन बिल्िंडग के सामने धरना प्रर्दशन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल के 12 शाखा के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इस सबंध में आज मेंस यूनियन के कार्यालय में जोनल कार्यकारी अध्यक्ष शिवजी शर्मा, मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह, रमाशंकर साहू, संजय पाठक सहित दर्जनों कार्यकताओं ने एक तैयारी बैठक की जिसमें धरना प्रर्दशन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं लिए भोजन आदि की व्यवस्था पर चर्चा की गई।




