नारायणपुर पुलिस का सतत साइबर जागरूकता अभियान

विहंगम योग समाज के ’’समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव’’ में दी गई साइबर सुरक्षा की जानकारी
नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में लगातार ‘‘साइबर जागरूकता अभियान’’ संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 15 सितम्बर 2025 को विहंगम योग समाज के ’’समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव’’ में नारायणपुर पुलिस की साइबर टीम एवं साइबर वॉलिंटियर्स द्वारा लगभग 1500 श्रोताओं को साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, नारायणपुर थाना स्टाफ तथा साइबर टीम ने यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, एजुकेशन लोन फ्रॉड, फर्जी कॉल, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, फेक लिंक, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड एवं अन्य साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए।
विशिष्ट अतिथियों की अपील
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय श्री केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन ने साइबर सुरक्षा स्टॉल का अवलोकन कर लोगों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए।
इसी प्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रूपसाय सलाम ने भी उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी से सावधान रहें और जागरूक नागरिक के रूप में साइबर अपराधियों के जाल में न फँसें।
साइबर जागरूकता के लिए विशेष व्यवस्था
विहंगम योग समाज के समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव में नारायणपुर पुलिस ने
- साइबर जागरूकता रथ
- साइबर सुरक्षा स्टॉल
- बैनर एवं पोस्टर
के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं, आयोजकों एवं जनप्रतिनिधियों को किसान क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन लोन फ्रॉड, पेमेंट ऐप फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, सोशल मीडिया फ्रॉड, फेक लिंक, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड जैसे वर्तमान समय के गंभीर साइबर अपराधों की जानकारी दी।
साइबर सुरक्षित रहने की अपील
- लोगों को संचार साथी एप डाउनलोड करने तथा साइबर जागरूकता के लिए “साइबर दोस्त” को फ़ॉलो करने की सलाह दी गई।
- किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई गई।





