छत्तीसगढ़

बीहड़ एवं घने जंगलों के बीच स्थित शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार के बच्चों को ऐजुकैन्डल एवं “फायर टीम” ने कराया पौष्टिक न्यौता भोजन…

Advertisement


जतिन जरोरा सर, मोहित राणा सर एवं गौरव सिंह सर के आशिर्वाद से महान वित्तीय शिक्षा विद् तुषान्त भोई सर के मार्गदर्शन में सभी स्कूली बच्चों को वितरण किया गया कॉपी, पेन बच्चों में खुशी का माहौल !

धरमजयगढ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ के सुदूर आदिवासी वनांचल में घने जंगलों के बीच बसे ग्राम लामीखार स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में तीन शिक्षक पदस्थ हैं जहाँ प्रधान पाठक के रूप में प्रदीप नायक एवं सहायक शिक्षक के रूप में निरंजन लाल पटेल विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। जहाँ छात्र – छात्रों कि दर्ज संख्या लगभग 60 के करीब हैं, कक्षा पहली से कक्षा पाँचवीं तक विद्यालय संचालित है। वहाँ के बारे में यदि बात कि जाये तो किसी को विश्वास नहीं होता है ! क्योंकि शासकीय प्राथमिक शाला और क्या शनिवार और रविवार वहाँ कभी भी चले जायें तो वर्ष में कभी भी अवकाश नहीं होता बारह महीने स्कूल लगता है । शिक्षक हर समय पढ़ाई कराते हैं जबकि शासकीय प्राथमिक शाला है। शिक्षकों कि मन, लगन,और सेवा समर्पण भाव के साथ शिक्षा देना हर किसी शिक्षक  के बस कि बात नहीं है। वहीं आपको बता दें कि लामीखार चारों तरफ से धने जंगलों के बीच तथा सीमित संसाधन होने के बावजूद यहाँ कि जो भी व्यक्ति इस विद्यालय तक पहुँच जाता है वह यहाँ कि वातावरण को देखकर भाव विभोर हो जाते हैं । वहाँ रायगढ़ जिले के लैलूंगा के तेज तर्रार पत्रकार अशोक कुमार भगत एवं अशोक दास महंत सहित ऐजुकैन्डल एवं फायर टीम ने महान वित्तीय शिक्षा विद् तुषान्त भोई के मार्ग दर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार में दिनांक 15 सितंबर 2025 दिन सोमवार को वहाँ पढ़ाई करने वाले लगभग 50 से 60 बच्चों तथा बोजिया संकुल श्रोत केन्द्र के शिक्षकों को पौष्टिक न्यौता भोजन के रुप में चावल, दाल, मशरूम कि सब्जी, टमाटर कि चटनी तथा रसगुल्ला परोस कर नन्हें – मुन्ने बच्चों को भोजन कराया गया । जिसके पश्चात सभी स्कूली बच्चों को कॉपी पेन वितरण किया गया । जहाँ सभी बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ देखकर मन गद – गद हो गया दिल में अनंत शाति कि अनुभूति होने लगी । वहीं वहाँ पर उपस्थित सभी शिक्षक तथा जनप्रतिनिधि गण सहित सभी को शॉल एवं श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया । उपरोक्त मौके पर प्राथमिक शाला लामीखार के प्रधान पाठक प्रदीप कुमार नायक, सहायक निरंजन लाल पटेल, बूंदसिंह पोर्ते, संकुल प्राचार्य बोजिया लक्ष्मण प्रसाद ताण्डेय, विजय कुमार चौधरी व्याख्याता हाई स्कूल बोजिया एवं सरपंच ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा श्याम कुमार राठिया, घरघोड़ा ब्लॉक से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त पटनायक दंपति सच्चिदानंद पटनायक एवं श्रीमती सरोजनी पटनायक, तमनार ब्लॉक से प्रधान पाठक श्री चुड़ामणी चौहान की गरीमामयी उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button