गौरेला नपा उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से की मुलाकात

पेंड्रारोड स्टेशन समेत कई ट्रेनों के स्टॉपेज बहाली के लिए जताया आभार
गौरेला। नगर पालिका परिषद गौरेला की उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा ने बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।
ट्रेन स्टॉपेज बहाली पर आभार
कोरोना काल में बड़ी संख्या में ट्रेनों के स्टॉपेज बंद हो गए थे। लेकिन सांसद एवं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर जोन की पचास से अधिक ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल किया गया।
इसी कड़ी में पेंड्रारोड स्टेशन पर बिलासपुर-चिरमिरी एवं चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेनों का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया, जिसे यात्रियों के लिए ऐतिहासिक निर्णय माना जा रहा है।

नेताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर नगर पंचायत कोटा की अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, भाजपा नेता तापस शर्मा और भाजपा नेता दुर्गेश साहू भी मौजूद रहे।





