राजपुर में अब नहीं दिखेंगे सड़कों पर आवारा मवेशी, गौशाला में की गई व्यवस्था

राजपुर (बलरामपुर) । अब राजपुर की सड़कों पर आवारा और घुमंतू मवेशियों का जमावड़ा नहीं दिखेगा। लगातार बढ़ते सड़क हादसों और जनहानि को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन और पशु चिकित्सा विभाग ने संयुक्त अभियान शुरू किया है। इसके तहत सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाकर बासेन में बनाए गए गौशाला में रखा जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर मवेशियों की भरमार के चलते अक्सर वाहन चालकों को परेशानी होती थी और कई बार हादसों में इंसानों और मवेशियों की जान भी चली जाती थी। खासकर शाम के समय सड़कों पर इनकी संख्या इतनी बढ़ जाती थी कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता था। इसी समस्या का समाधान निकालते हुए गौशाला की स्थापना की गई है, जहां लगभग 200 मवेशियों के लिए ठहरने, चारे और पानी की व्यवस्था की गई है।
आज इस पहल के तहत प्रशासनिक अधिकारियों और फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नगर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। संस्था ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी पशुपालक का मवेशी गौशाला में मिलता है तो उसे पुलिस की अनुमति के बाद ही वापस सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम में एसडीएम देवेंद्र प्रधान, नायब तहसीलदार नरेंद्र कवंर, डॉ. आर.एल. राम, डॉ. पुनीत तिर्की, रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती शोभा यादव, सुरेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, पार्षद विश्वास गुप्ता, समाजसेवी सुरेश सोनी, विकास बंसल, उदय यादव, विद्यानंद दूबे, रुद्र ठाकुर, नगर पंचायत कर्मचारी और पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।
👉 यह जिला का पहला प्रयास है, जिसमें किसी संस्था ने प्रशासन के साथ मिलकर आवारा मवेशियों को सड़क से हटाकर सुरक्षित ठिकाने पर रखने की जिम्मेदारी उठाई है।




