शासकीय हाई स्कूल कुदरी की छात्राओं को दी गई साइकिल

वर्षों से रिक्त प्राचार्य के पद पर पदस्थापना से ग्रामीणों में हर्ष की लहर
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कुदरी में संस्था के नवपदस्थ प्राचार्य बी एल पात्रे के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कुदरी के सरपंच श्रीमती पवरिया देवी मरावी उपसरपंच अप्रेस मानिकपुरी एवं वरिष्ठ नागरिक ईश्वर सिंह मरावी की गरिमा मय उपस्थिति में कक्षा नवमी में अध्यनरत सभी छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया एवं उनकॊ अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।

यहां कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच उप सरपंच एवं ग्रामीणों ने हाई स्कूल में वर्षों से रिक्त प्राचार्य पद पर बी एल पात्रे की पदस्थापना पर हर्ष जताया ।इस अवसर पर संस्था के सभी व्याख्याता गण चंदा मार्को राजेश कुमार सोनी संतोष साहू राजेश कुमार शर्मा कुमारी अंजली सिंह माधुरी पाटस्कर एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री ज्ञान सिंह उईकॆ तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |






