अर्ध सैनिक बलों की दमदार आवाज रणबीर सिंह को 15 अगस्त को मिलेगा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह को 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर देश की राजधानी में स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

रणबीर सिंह दा वॉयस ऑफ अर्ध सैनिक को यह गौरवमई पुरस्कार उनके द्वारा पिछले 10 सालों से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर बराबर सड़कों पर शांतिपूर्ण आंदोलन के जरिए संघर्षरत साथ ही राज्य सरकारों व केंद्रीय सरकार में माननीय कैबिनेट मंत्रियों, केंद्रीय गृह सचिव, माननीय फोर्सेस डीजी, राज्यों के माननीय राज्यपालों, माननीय मुख्यमंत्रियों यहां तक कि महामहिम राष्ट्रपति जी से मुलाकात कर सैकड़ों मेमोरेंडम सौंपे गए।

इस शांतिपूर्ण आंदोलन एवं मुलाकातों का असर देखने को मिला उदाहरण के तौर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शहीद परिवारों के आश्रितों को 1 करोड़ रूपए एक्स ग्रेसिया शहीद सम्मान राशि, सीपीसी कैंटीन पर 50 % जीएसटी छूट, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सीएलएमएस मदिरा सुविधा उपलब्ध कराना, रिटायर्ड जवानों को मरणोपरांत आखिरी सलामी सम्मान की व्यवस्था, निचले पायदान पर कार्यरत फॉलोअर्स रैंकों को हवलदार पदों पर पदोन्नति, हरियाणा में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन जैसे अनेक भलाई कार्यों में सफलता मिली।
ज्ञातव्य रहे पुरस्कार का आयोजन वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है जिसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है। रणबीर सिंह जिन्होंने हाल ही में अपना 70वां जन्मदिन मनाया था उनके अनुसार यह राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार सरहदों की चाक चौबंद सुरक्षा करने वाले पैरामिलिट्री जवानों, आतंकवाद, नक्सलवाद से लोहा लेते अर्ध सैनिकों के नाम समर्पित है साथ ही विरांगना मुन्नी देवी के नाम जिन्होंने हर मोड़ पर हौसला अफजाई कर संघर्ष में साथ निभाया।
रणबीर सिंह
महासचिव





