भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी बैठक संपन्न

रूनी सैदपुर स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार, 9 सितम्बर 2025 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड मदन राय ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रहने और बी.एल.ओ.-2 नियुक्त करने का आह्वान किया गया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को परास्त करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में जनता के सवालों को लेकर जनआंदोलन चलाया जाएगा।
बैठक में राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, जिला सचिव कामरेड देवेंद्र प्रसाद यादव, कामरेड सुरेश बैठा, कामरेड रेणु देवी, कामरेड रामजिवन महतो, कामरेड शंकर पासवान, कामरेड संतोष पास, कामरेड राजेंद्र राम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




