DRG बीजापुर, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 229 की संयुक्त कार्यवाही में कुल 05 लाख रूपये के 04 ईनामी माओवादी गिरफ्तार

कब्जे से विस्फोटक, बिजली का तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद।
जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत DRG बीजापुर, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 229 की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी सफलता अर्जित की गई है। दिनांक 07/09/2025 को पुतकेल -पोलमपल्ली क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक सामग्री, बिजली का तार, सेफ्टी फ्यूज, बैटरी, जमीन खोदने के औजार एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री पाम्पलेट के साथ 03 महिला माओवादी सहित 04 माओवादी आरोपियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये माओवादी आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1. हेमला भारती ऊर्फ जोगी (प्लाटून नम्बर 10 पार्टी सदस्य) पिता स्व0 बुधरू उम्र 19 वर्ष निवासी गोडिनगटटापारा पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर , ईनाम 02.00 लाख रूपये
2. जोगी मिड़ियम (पीएलजीए सदस्य) पिता राजा मिड़ियम उम्र 22 वर्ष निवासी गेडिनगटटापारा पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये
3. देवा हेमला (पीएलजीए सदस्य) पिता हेमला भीमा उम्र 28 वर्ष निवासी गोडिनगटटापारा पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर , ईनाम 01.00 लाख रूपये
4. डोडी हीरे ऊर्फ शांति (जगरगुण्डा-बासागुड़ा एलओएस सदस्य) पिता डोडी लखमू उम्र 25 वर्ष निवासी गुण्डम थाना तर्रेम जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये
पकड़े गये माओवादी आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।





