राउरकेला : एक बार फिर राउरकेला शहर अपराध के गढ़ की छवि को पुख्ता करता नजर आ रहा है। शहर के सेक्टर-17 स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सेक्टर-15 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना ने एक बार फिर राउरकेला पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर पुलिस का दावा है कि वह गश्त और खुफिया तंत्र के बलबूते अपराधियों की योजना को नाकाम कर रही है, वहीं दूसरी ओर शहर की व्यस्त रिंग रोड के किनारे हुई इस जघन्य वारदात से पुलिस की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि राउरकेला पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और सूचना तंत्र अक्सर डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लेती है। यहां तक कि घटनास्थल से फेंकी गई खाली शराब की बोतलें तक बरामद की जाती हैं। शराब, गांजा और ब्राउन शुगर की तस्करी रोकने में पुलिस द्वारा कई बार त्वरित कार्रवाई की मिसालें दी जाती रही हैं।
लेकिन इस मामले में एक व्यक्ति को या तो मौके पर जलाया गया या जलाकर वहां फेंका गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। आखिर इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद यह घटना कैसे घटित हो गई?
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी को सुलझा पाती है या नहीं। फिलहाल पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त और घटना के पीछे की साजिश को उजागर करने के लिए जांच में जुटी हुई है।
Advertisement
Advertisement