विकास खंड स्तरीय सेमिनार
आज दिनांक 23/9/2024 को विकास पेंड्रा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें संकुल के चयनित बच्चे सम्मिलित हुए कार्य क्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री आर एन चंद्रा जी तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री संजय वर्मा और उषा मित्रा व्याख्याता डाइट पेंड्रा के उपस्थिति में हुआ श्रीमान बीइओ साहब ने अपने उद्बोधन में कहा की कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग नए तकनीकी को बढ़ावा तथा विश्व में AI से मानव मस्तिष्क का विकास होता है ।

ये सेमिनार से बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा बीआरसीसी महोदय ने कहा ये मंच बच्चो को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर है मित्रा मैम जी ने इसके महत्व को बताते हुए बच्चो को समझाए निर्णायक मंडल में राजेश सोनी व्याख्याता बी आर ओग्रे व्याख्याता ,कंचन अग्रवाल सीएसी तथा जय त्रिपाठी प्रधान पाठक रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन अग्रहरि सीएसी अंमारू व राकेश चौधरी सीएसी कोडगार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सर्वसम्मति से आज का परिणाम निम्नानुसार है प्रथम-कु. अंजली राठौर कक्षा दसवीं पीएमश्री सेजस शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पेन्ड्रा द्वितीय – कु. हिमानी पैंकरा कक्षा-दसवीं
शासकीय उच्च विद्यालय नवागाँव तृतीय -आशीष कक्षा-आठ शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमारू उक्त सभी को आकर्षक पुरुस्कार दे कर सभी को स्वल्पाहार कराया गया।






