शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 54 लाख रुपए की हेरा फेरी, फूड इंस्पेक्टर में थाने में कराई FIR, अध्यक्ष सचिव और विक्रेता जाएंगे जेल

निश्चय नया सवेरा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत रूवाफूल, चाल्हा और कामोंसिनडांड में उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा था। जांच के दौरान तीनों दुकानों में चावल, शक्कर, नमक से लेकर चना और अन्य सामग्री हेरा फेरी का मामला सामने आया। जवाब के लिए कई बार नोटिस भी दिया गया जवाब में सबूत नहीं दे सके। ऐसे में तीनों के खिलाफ कापू पुलिस ने BNS की धारा 316(5), 3(5) और आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मामला दर्ज किया है।
सरकारी राशन दुकान चलाने वाली निश्चय नया सवेरा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव और विक्रेता ने 54 लाख 17 हजार 278 रुपए के राशन की हेरा फेरी की है।
कापू थाना क्षेत्र में निश्चय नया सवेरा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी चौहान सचिव गुरुवारी राठिया और विक्रेता रामचरण चौहान द्वारा रूवाफूल, चाल्हा और कामोंसिनडांड में सरकारी राशन दुकान का संचालन किया जा रहा था। फूड इंस्पेक्टर सुधारानी में तीनों के खिलाफ कापू पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है।
सबूत के नाम पर थमा दिया शादी कार्ड
इस पूरे मामले में एक दिलचस्प पहलू यह है कि नोटिस के जवाब में दिए गए सबूत में शादी कार्ड दे दिया गया था। बीते 13 मई को नोटिस का जवाब दिया गया इसमें वितरण पंजी संलग्न करने का उल्लेख किया गया था लेकिन वितरण पंजी की जगह शादी कार्ड दे दिया गया।