सुप्रसिद्ध घोंघाड़ धाम राजगांगपुर ओडिशा मे हजारों की तादाद मे आते है श्रद्धालु कई राज्यों से, सावन के पहले सोमवार शुरू
घोघड़धाम रंगबिरंगी झालरों से सजा दी गई है बाबा का जलाभिषेक शुरू, शिवालय, बाजार लग कर तैयार बढ़ी रौनक ….
राजगांगपुर : भगवान शिव के प्रिय सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार आज से शुरू हो गई है जिसको लेकर घोघड़धाम सहित शहर के आसपास अंचलों में मौजूद शिवालयों सहित पुरे मंदिर परिसरों को रंग रोगन कर रंग बिरंगी झालरों से सजा दिया गया है । इस बार शुभ संयोग बन रहा है कि सावन की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई व समापन भी सोमवार 19 अगस्त को हो रहा है। सावन को लेकर शिवालयों-मंदिरों के साथ बाजार की रौनक भी बढ़ने लगी है।
महिलाओं की भीड़ खरीदारी को लेकर बाजारों में देखने को मिली । शिवालयों में रंग-रोगन के बाद साज-सज्जा व बिजली की लड़ियों से सजाने का काम हो चुका है, वहीं बाजार में पूजन सामग्री की मांग बढ़ने लगी है। सावन पूजा-भक्ति के साथ शृंगार का महीना भी माना जाता है। वहीं आज पहली सोमवारी को लेकर घोघड़ मंदिर कमेटी की तरफ से पुरी तैयारी के साथ कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम भी किया गया है । किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे जिसे लेकर प्रशासन की ओर से राजगांगपुर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान सदबल सहित घोंघाड़ धाम मे पैनी नजर बनाई रखी हुई है ।
आपको बताते चले सौ वर्ष से अधिक प्रसिद्ध घोघडधाम की बहुत मान्यता है सावन के महीने में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश सहित जिले से हजारों की संख्या में यहां कावरिया पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं कहा जाता है यहां महादेव से सच्चे दिल से कुछ भी मांगने से महादेव उनकी मुराद पुरी करते हैं।
पुरे सावन महीने में घोघड़धाम में सावन मेला लगता हैं, पुरे सावन भर बाबा का अलग अलग रूप में भव्य श्रृंगार होता है जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है । शहर के पहाड़ी मंदिर, डालमिया मंदिर, सपनेश्वर मंदिर, राधा कृष्णा मंदिर,बाबा तालाब शिव मंदिर सभी शिवालयों को आकर्षक रूप में सजा दी गई है। आज कांवरिया वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम से जलभरकर घोघड़धाम स्थित घोघड़बाबा मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं । पुरा शिवालय हर हर महादेव से गुंजायमान हो रहा है ।