धूम धाम से निकाली गई शिरडी सांई बाबा का पालकी यात्रा
कई राजनेता समाजसेवी कॉरपोरेट जगत के लोग सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक हुए शामिल *मुंबई के सुश्री अंतरा चक्रबर्ती एवं अन्य कलाकारों के भजनों पर देर शाम तक झूमते रहे श्रद्धालु
चक्रधरपुर। श्री सांई देवस्थान में मना गुरु पूर्णिमा उत्सव में शिरडी साईं बाबा की पालकी यात्रा धूम धाम से निकाली गई। बाबा की पालकी यात्रा श्रद्धालुओं ने बाजे गाजे के साथ भक्तिमय वातावरण ने निकाला। श्री साईं देवस्थान से सुसज्जित पालकी में बाबा शिरडी सांई को विराज मान कराकर महिला और पुरुष श्रद्धालु पालकी को अपने कंधे में उठाकर भगत सिंह चौक, महात्मा गांधी हाई स्कूल सोनुआ रोड होते हुए पुराना बस्ती पवन चौक बाटा रोड होकर पुनः श्री साईं देव स्थान पहुंचे। पालकी यात्रा के दौरान जगह जगह पर साई बाबा की पालकी को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रोका गया।
पालकी यात्रा में शिरडी साई के जयकारे लगाए गए एवं जमकर फूल बरसाए गए। पालकी यात्रा के पश्चात संध्या को देव स्थान परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जिसमे मुंबई की जाने माने कलाकार व गायिका अंतरा चक्रबर्ती ने साई बाबा एवं हिंदी और ओड़िया में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। अंतरा चक्रबर्ती एवं अन्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। पालकी यात्रा में समाज सेवी डा विजय सिंह गगराई ने भी बाबा की पालकी अपने कंधों में उठाया।
इस अवसर पर दोपहर को विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, युवा नेता जगत माझी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह, सुरेश साव, अशोक सारंगी, प्रशांति शाह, राजेश गुप्ता, चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा ,समाज सेवी गोविंद प्रसाद अग्रवाल, आनंद दोदारजका , आदर्श दोदाजरका, मिनिता दोदाजरका, सीमा अग्रवाल, गणेश पाडिया सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी, महिलाएं, कॉरपोरेट जगत के सदस्य गण सहित प्रबुद्ध नागरिक शामिल होकर शिरडी साई बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
शिरडी सांई भक्त मंडल ने किया कलाकारों का सम्मान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री साई देवस्थान के मंच पर मुंबई से आई कलाकार अंतरा चक्रबर्ती सहित स्थानीय कलाकारों का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री शिरडी साई भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे।