
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का लिया जायजा
बलरामपुर 01 अक्टूबर 2024/ आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत 02 अक्टूबर को ’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही प्रमुख सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और मंच संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील मौजूद रहे।