वीनस क्लब गेतुपानी की ओर से नाक आउट हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
अब्दुल रजाक खान @राजगांगपूर :- 21 अक्टूबर 2024 सोमवार को राजगांगपुर प्रखण्ड अंतर्गत बुचुकुपड़ा ग्राम पंचायत स्थित गेतुपानी खेल मैदान में सुबह 11 बजे वीनस क्लब गेतुपानी की ओर से नॉक आउट हॉकी टूर्नामेंट का ग्रांड फाइनल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय मंत्री श्री जोएल ओराम मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे । आपको बताते चले उक्त नाक आउट हॉकी टूर्नामेंट राजगांगपुर और कुतरा ब्लॉक के बीच खेली गई ।
गौरतलब है कि इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत नृत्य गीत के साथ किया गया इसके अलावा उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ, व शाल ओढ़ाकर कर भव्य स्वागत करने सहित सम्मानित किया गया । उक्त आयोजन के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष यसवंत नायक, जिला परिषद राजगांगपुर (क) की सुशीला टोप्पो, तहसीलदार जगबंधु मल्लिक, राजगांगपुर ब्लॉक अध्यक्ष, सबीना मींज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नर्सिंग मिंज, जामपाली मंडल अध्यक्ष बितना माझी, राजगांगपुर ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ यादव (बबलू) महासचिव राकेश नंदा@ बब्बू भाई, सेवानिवृत्त एसडीओ बिरंची लकड़ा सहित कई भाजपा पार्षद, ब्लॉक स्तर के नेता और आयोजन समिति राजगांगपुर, बुचकुपाड़ा के बीनस क्लब, गेतुपानी के सदस्य व आसपास क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे ।






