देश की सभी माताओं से माफी मांगे कांग्रेस पार्टी

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही – बिहार में RJD के मंच से राहुल गांधी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की आग बुझने का नाम नही ले रही है । उक्त टिप्पड़ी से नाराज होकर जीपीएम जिला में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला संगठन के द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन संजय चौक गौरेला में कर दिया गया । उक्त पुतला दहन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में किया गया जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, भाजयुमो जिला प्रभारी रितेश फर्मानिया, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह भी शामिल हुए । जहां कई भाजपा नेताओं ने अपने अपने संबोधन में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर कोसा एवं उन्हें देश की सभी माताओं से माफी मांगने की सीख दी।
सर्वप्रथम मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने अपने उद्बोधन में कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति में इस प्रकार की अशोभनीय शब्द का उपयोग उनकी घटियापन से शुशोभित विचारधारा का प्रतीक है जिसकी हम निंदा करते है, जिला मंत्री बालकृष्ण अग्रवाल एवं नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने भी अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी बिहार में होने वाले चुनाव में अपनी हार से परिचित हो गए हैं इसलिए अपने कार्यकर्ताओं को इस प्रकार के शब्दों को बोलने के लिए उकसा रहे हैं
इसलिए वह पूरे देश की सभी माताओं से माफी मांगने को कहा वही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी के बिहार स्थित मंच से जिसने भी मोदी जी की माता जी के लिए घटिया शब्द का प्रयोग किया है वह युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता है और इन सब के गुरु राहुल गांधी है कांग्रेस कार्यालय के बंद कमरों में युवक कांग्रेस के लोगों को यही शिक्षा दी जाती है उनका दिमाग डाइवर्ट किया जाता है और इसप्रकार की हरकत करने उन्हें उकसाया जाता है
इसलिए इस प्रकार की विचारधारा वाली पार्टी के साथ कोई युवा नही जुड़ रहा है और जो जुड़ते हैं वो इस प्रकार के कृत्य करते हैं आगे कार्यक्रम को राकेश चतुर्वेदी, मनीष अग्रवाल, लुसन राठौर, छोटेलाल सोनी, राजकुमार पूरी, सौरभ अग्रवाल, सन्नी आगवानी, भावेश केशरवानी ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात आभार प्रदर्शन भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री सिद्धार्थ दुबे ने किया ।
उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा एवं युवा मोर्चा के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।




