राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सकोला विद्यालय की 24 खिलाड़ी छात्राएं होगी शामिल

गुरुकुल पेंड्रा रोड में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक आयोजित है यह क्रीडा प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ के 71 बालक एवं 65 बालिका होंगे शामिल
जिला के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन
गौरेला पेंड्रा मरवाही गुरुकुल पेंड्रा रोड में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक आयोजित 25वीं राज्य शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जिमनास्टिक खेल में छत्तीसगढ़ राज्य से 30 बालिकाएं भाग लेंगी जिसमें से 24 बालिकाएं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला की है।विद्यालय के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी एवं प्राचार्य के बी दीक्षित ने विद्यालय की सभी 24 खिलाड़ी बालिकाओं को इस खेल प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएंदी है

राज्य स्तरीय 25वीं शालेय यह क्रीडा प्रतियोगिता में कल 136 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें 71 बालक एवं 65 बालिकाएं हैं जिसमें ंजिमनास्टिक बालक 21 एवं बालिकाओं की संख्या 30 है। इसी तरह ताइक्वांडो में 34 बालक एवं 35 बालिकाएं तथा क्रिकेट में 16 बालक भाग लेंगे। इस खेल प्रतियोगिता में 19 वर्ष 17 वर्ष एवं 14 वर्ष आयु समूह के बालक बालिका शामिल है जो अपनी-अपनी विद्या में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे।

इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 1 सितंबर को जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करने जा रहे हैं जिसमें मरवाही विधायक प्रणव मरपचची जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा सहित जिले के जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला की 24 खिलाड़ी छात्राओं में14 वर्ष बालिका में
पूजा मसराम ,पूनम तिवारी अनामिका कोरचे,केशरी पुरी,
पलक मसराम,17वर्ष बालिका
रिया सावले,ऑचल वाकरे,मोना प्रजापति,जया केवट,पायल,मसराम,काजल माकोॆ॔ ,19 वर्ष बालिका
सानिया वाकरे भारती माको॔,सुषमा ओटॖटी,प्रिती कुजूरज्योति पोते॔
निशा पोते॔ 14 वर्ष बालिका(रिदमिक),आरती तिवारी,17वर्ष बालिका(रिदमिक),रिया कोराम गंगोत्रि ओलाडी , शकुतंला उदय, 19वर्ष बालिका(रिदमिक) प्रिती उदय ब्बली चौधरी शामिल है। कोच मैनेजर निशा पांडे के साथ इन छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया।





